India and England have shared a played a lot of test matches that will be etched in the memories always and the rivalry between these two teams has never been short of entertainment. Both teams have had some really good batsmen over the years who like to take up the challenge against the big teams. Virat Kohli has hit 1742 runs so far at an average of 45.84 in 41 innings against the England side.
Virat Kohli ने 655 रन बनाते हुए Rahul Dravid का रिकॉर्ड तोड़ा था। साल 2002 में Rahul Dravid ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्टसीरीज में 602 रन बनाए थे और इस टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे, लेकिनVirat Kohli ने 14 साल के बाद Dravid का रिकॉर्ड तोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज मेंसबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर भी Kohli ही हैं जिन्होंने साल 2018 में 593 रन बनाए थे।
#RahulDravid #ViratKohli #TeamIndia